26/11 Remarks: PM Modi का Congress पर तीखा हमला, 'Gandhi Vadra परिवार ने देश सुरक्षा से खिलवाड़ किया'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 02:38 PM (IST)
पी. चिदंबरम के खुलासे के बाद 26/11 मुंबई हमले को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और पूछा कि आखिर किसके दबाव में कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और गांधी वाड्रा परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा है कि गांधी वाड्रा परिवार देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करता है। भाजपा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की बी टीम है और उसका पाकिस्तानी आतंकियों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रहा है। भाजपा ने सवाल उठाया कि जब उस वक्त के गृहमंत्री और आर्मी पाकिस्तान पर हमला चाहते थे, तो क्या गांधी वाड्रा परिवार ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करके यह सुनिश्चित किया कि वोट बैंक की राजनीति के कारण भारत पाकिस्तान पर हमला न करे। भाजपा ने कहा, "गाँधी वाड्रा परिवार को सामने देश के रखना होगा, क्योंकि देश कभी भी गाँधी वड्रा परिवार को इस कॉन्शस वोट बैंक कम्पल्शन वाली गलती के लिए माफ़ नहीं करेगा।" भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और कहा कि उस वक्त भी राहुल गांधी पूछ रहे थे कि हिंदुस्तान के कितने जेट गिरे।