24 Ghante 24 Reporter: पीएम मोदी का संसद में विपक्ष पर हमला, संविधान से शीशमहल तक के मुद्दे पर घेरा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Feb 2025 11:59 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने 1 घंटे 35 मिनट के भाषण में विपक्ष पर तीखा हमला किया. संविधान से लेकर शीशमहल तक के मुद्दों पर विपक्ष को घेरा. गांधी परिवार पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है. उन्होंने शीशमहल का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों करोड़ की बचत का उपयोग देश बनाने के लिए किया गया है.