बॉर्डर पार शोर है, 2024 में भी 'अंधेरा' घनघोर है । Pakistan News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Dec 2023 11:55 PM (IST)
करीब तीस घंटे बाद दुनिया नए साल का स्वागत करेगी.. घड़ी की सुई में बारह बजते ही धरती के एक छोर से दूसरे कोने तक जश्न शुरू हो जाएगा..नए जोश और नई उमंग के साथ दुनिया नए साल में अमन और तरक्की के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रार्थना करेगी.. लेकिन 2024 में हमारे पश्चिम वाले पड़ोस के आतंकी मुल्क का अंजाम क्या होगा.. पाकिस्तान में इन दिनों यही चर्चा आम है.. 2023 में पाकिस्तान ने अपना सबसे बुरा दौर देखा है..लेकिन पाकिस्तान की आतंकी साजिशें कम नहीं हुई..इसीलिए पाकिस्तानियों को 2024 में भी अपने मुस्तकबिल स्याह नजर आ रहा है..जिस वक्त पूरी दुनिया दो हजार चौबीस के स्वागत के जश्न में डूबी हुई है.. तब पाकिस्तानियों को कैसे आने वाले दौर के ख्वाब डरा रहे हैं.. इस सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखिए।