2024 Election Date :7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा परिणाम | PM Modi | Rahul Gandhi
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Mar 2024 10:58 AM (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि भारत के चुनाव पर दुनियाभर की नजर रहती है. मतदाताओं की जानकारी देते हुए राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ है. इसमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. इस बार 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार वोट डालने वाले हैं. 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव ऐसा कराएंगे, जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके.