भारत-पाक सीमा पर दिखे 2 संदिग्ध, अलर्ट पर पठानकोट पुलिस | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Jun 2024 09:39 AM (IST)
भारत पाकिस्तान सीमा से लगे पंजाब के एक गांव में 2 संदिग्ध आतंकियों को देखा गया. इन आतंकियों ने एक फॉर्म हाउस में मौजूद मजदूर के घर खाना खाया. इतना ही नहीं आतंकियों ने मजदूर को धमकी भी दी कि अगर उसने इसकी पुलिस को दी तो अंजाम बुरा होगा. बीएसएफ की बॉर्डर आउटपोस्ट ढिंडा में दो संदिग्धों की मूवमेंट देखी गई. सूत्रों के अनुसार 25 जून को रात तकरीबन 9.30 पर दो शख्स गांव में एक फार्म हाउस पर गए, जहां मजदूर थे. संदिग्धों ने मजदूरों से पूछा, ''खाना बन गया है? हम खाना खाएंगे. किसी को बताया तो इसका अंजाम तुमको भुगतना पड़ेगा. हम अभी नदी के किनारे से आए हैं. "