UP By-Polls: यूपी के '2 लड़के'..आपस में ही लड़ पड़े ?| Mahadangal With Chitra Tripathi |SP |Congress
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 24 Oct 2024 08:33 PM (IST)
ABP News TV | यूपी उपचुनाव में सीटो की दो-पांच के बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने परसो महोबा में समाजवादी पार्टी के लिये ये कहा था कि कांग्रेस तो महासमुद्र है, सबको इसमें आकर मिलना पड़ता है। ..लेकिन 48 घंटे भी नहीं हुए कि समाजवादी मजबूरी में यूपी में कांग्रेस का समंदर सूख गया। इस समंदर को सरेंडर करना पड़ गया..अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ वाला एक फोटो डालकर सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दिया कि यूपी में अब सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी ही चुनाव लड़ेगी। ..राहुल के साथ फोटो ये मैसेज देने के लिये डाला कि इसे दोनों पार्टियों में झगड़े की तरह ना देखा जाए। ..इसके बाद एक और पोस्ट डालकर इंडिया अलायंस की एकता जिंदाबाद के नारे लगा दिये।