Himachal Pradesh : सेब से लदे ट्रक का हुआ ब्रेक फेल, हादसे में 18 गाड़ियों को हुआ नुकसान
ABP News Bureau | 21 Aug 2021 04:47 PM (IST)
अब आपको हादसे की हैरान करने वाली एक तस्वीर दिखाते हैं. तस्वीर हिमाचल प्रदेश के सोलन से आई है. कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सोलन के कंडाघाट में ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने के बाद जो हादसा हुआ उसमें 18 गाड़ियां चपेट में आ गईंं. जिन गाड़ियों को नुकसान हुआ उसमें कारें पिकअप वैन और ट्रक भी शामिल हैं. ये हादसा तब हुआ जब सेब से लदा एक ट्रक किन्नौर से दिल्ली जा रहा था इसी दौरान ये ट्रक ब्रेक फेल होने की वजह से पहले आगे चल रही गाड़ियों से टकराया और फिर पीछे चल रही कई गाड़ियां भी इससे टकरा गई. हादसे की वजह से लंबा जाम लग गया.