Jordan में जहरीली गैस रिसाब से 13 लोगों की मौत, 250 लोग अस्पताल में भर्ती
ABP News Bureau | 28 Jun 2022 07:31 AM (IST)
जॉर्डन में जहरीली गैस रिसाब से 13 लोगों की मौत हो गई है...जबकि 250 लोग अस्पताल में भर्ती हैं....जॉर्डन पोर्ट के पास क्लोरिन टैंक की लोडिंग के दौरान क्रेन से एक टैंक गिर गया जिस वजह से जहरीली गैस का रिसाव हुऔ और 13 लोगों की जान चली गई...