सुरक्षा बलों पर फिदायीन हमले की फिराक में आतंकी, एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा | पंचनामा
ABP News Bureau | 08 Aug 2019 07:57 PM (IST)
मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने और भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजने का फैसला किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने आंशिक तौर पर भारत की सीमा से लगे अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है. पाकिस्तान के इन फैसलों के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भगवान करे कि ऐसा पड़ोसी किसी देश को न मिले. ऐसी ही अन्य तमाम खबरों दे लिए देखें एबीपी न्यूज़ का खास शो पंचनामा.