श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में नेशनल तौहीद जमात पर शक, 24 संदिग्ध हुए गिरफ्तार, 290 लोगों की गई है जान
ABP News Bureau | 22 Apr 2019 10:54 PM (IST)
आप दो फैशन ब्रांड्स के बारे में जानते होंगे...वेरोमोडा और जैक-एंड-जोन्स..ये दोनों डेनमार्क के फैशन ब्रांड्स हैं..जो दुनियाभर में मशहूर हैं...इसके मालिक हैं Anders Povlsen...ये डेनमार्क के सबसे अमीर आदमी हैं...इनके चार बच्चे थे...जिनमें से तीन की मौत श्रीलंका ब्लास्ट में हो गई...श्रीलंका में कल शुरू हुये धमाके आज भी जारी रहे...ABP न्यूज के दो रिपोर्टर इस वक्त श्रीलंका में आपके लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे हैं.