देखिए IED और वोटर ID की ताकत बताने वाली मोदी थ्योरी !
ABP News Bureau | 23 Apr 2019 10:18 PM (IST)
तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान एक तस्वीर अहमदाबाद से आयी. जहां पीएम मोदी वोट डालने पहुंचे...उससे पहले अपनी मां के पास गये. लगभग सालभर बाद दोनों की मुलाकात हुई...15 मिनट तक बात हुई और सबकुछ कैमरे ने भी देखा...और उसी कैमरे की तस्वीर अब आप देखिए.