बिहार: 'चमकी' ने छीनी कई परिवारों की चमक, 12 जिले प्रभावित, सिर्फ मुजफ्फरपुर में 109 मौत । नमस्ते भारत फुल
ABP News Bureau | 19 Jun 2019 10:56 AM (IST)
बिहार में ‘चमकी’ बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है. केवल मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या देखें तो यह 112 तक पहुंच चुकी है. एसकेएमसीएच में 93 और केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हुई है. चमकी बुखार एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) को कहा जा रहा है.