यूपी और एमपी के कई शहरों में बारिश और पानी का कहर, अस्पतालों में भरा पानी । सुबह की बड़ी खबरें विस्तार से
ABP News Bureau | 10 Jul 2019 09:42 AM (IST)
यूपी में बारिश लेकर तो राहत आई लेकिन अब ये आफत बनती जा रही है. ये तस्वीरें यूपी के मुरादाबाद की हैं ये किसी झील या नदी का नजारा नहीं है ये है भारी बारिश का कहर, सड़के पानी से इतनी लबालब है कि लोग नाव से एक जगह से दूसरी जगह पर जाने को मजबूर है, घरों के चारों तरफ पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं.
ये उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का नजारा है जहां मानसून की पहली बारिश के सामने ही नगर निगम असहाय हो गया और महज एक घंटे की बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया, एसएसपी ऑफिस, विकास प्राधिकरण का ऑफिस समेत कई इमारते पानी के चपेट में आ गए.
ये उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का नजारा है जहां मानसून की पहली बारिश के सामने ही नगर निगम असहाय हो गया और महज एक घंटे की बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया, एसएसपी ऑफिस, विकास प्राधिकरण का ऑफिस समेत कई इमारते पानी के चपेट में आ गए.