INDvBAN: विश्वकप के सेमीफाइनल में हुई टीम इंडिया की एंट्री, बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी
ABP News Bureau | 03 Jul 2019 09:09 AM (IST)
बुमराह के बिना भारत की जीत की बात हो ही नहीं सकती. बुरमाह ने मुश्किल वक्त में बांग्लादेश को झटके पर झटका दिया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बर्मिंघम में चित कर दिया है. हर तरफ चर्चा रोहित के चौथे शतक की हो रही है लेकिन एक और खिलाड़ी है जिसने इस विश्वकप में टीम के इस इंडिया को धार दी. जब-जब विराट मुश्किल में पड़े उन्होंने इस खिलाड़ी की तरफ देखा और इस खिलाड़ी ने उन्हें निराश नहीं किया. जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया की गेंदबाजी की जान जसप्रीत बुमराह की. बुमराह ने इस विश्वकप में अहम मौके पर टीम इंडिया की झोली में विकेट डाले और कल भी 4 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा.