कैंची नहीं मिलने पर भड़के बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, हाथ से ही नोंच दिया रिबन
ABP News Bureau | 22 Feb 2018 08:30 PM (IST)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी एक सौर बिजली पैनल के उद्घाटन के मौके पर फीता काटने के लिए कैंची ना मिलने से नाराज हो गए और अधिकारियों पर बरसे. जोशी कचहरी में सोलर लाइट पैनल का उद्घाटन करने जा रहे थे, लेकिन फीता काटने के लिए उन्हें कैंची नहीं दी गई. कुछ मिनट इंतजार करने के बाद जोशी ने खम्बे से बंधे फीते को नाराजगी में अपने हाथ से ही खींचकर निकाल दिया और कहा कि अब कैंची की कोई जरूरत नहीं....उद्घाटन हो चुका है.