बॉलीवुड हीरोइन लैला खान का कातिल डैडी ! | सनसनी | कहानी जुर्म की | Ep 4
ABP News Bureau | 09 Feb 2019 04:51 PM (IST)
श्रीवर्धन त्रिवेदी एक बार फिर हाजिर हैं 'सनसनी' की नई वेब सीरीज 'कहानी जुर्म की' के चौथे एपिसोड के साथ. आज हम ऐसी सच्ची कहानी दिखाएंगे जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, और इसकी मुख्य किरदार है एक खूबसूरत हीरोइन. ये कहानी है बॉलीवुड एक्ट्रेस लैला खान की. लैला ने फिल्मों की शुरुआत बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ साल 2008 में की, लेकिन ये फिल्म चल नहीं सकी. लैला को नया काम भी नहीं मिल रहा था. फिर, एक दिन लैला तब सुर्खियों में आई जब वो और उसके परिवार के पांच लोग अचानक लापता हो गए.