टीनएज बच्चों ने बनाया पानी पहुंचाने वाला रोबोट Jasper, देखिए कैसे करता है काम और क्या है खूबियां ?
ABP News Bureau | 18 May 2019 06:06 PM (IST)
मुम्बई के कुछ कम उम्र के बच्चों ने मिलकर गर्मियों की छुटियों में एक पानी बाटने वाला रोबोट बनाया है. इस रोबोट का नाम JASPER रखा गया है. रोबोट बनाने वाली टीम में कुल 8 लोग थे. JASPER को बनाने में लगभग २ महीने लगे. ये रोबोट करीब 60 किलो तक वजन उठा सकता है. इतना ही नहीं, JASPER के अंदर से कोई जब पानी की बोतल उठाता है तब "Save Water" और "Stay Hydrated" जैसा संदेश भी सुनाई देता है. गर्मियों की छुट्टियों में इन युवाओं ने बनाया हुआ JASPER रोबोट अभी भी अपने प्रोटोटाईप स्टेज में है.