नए साल से पहले भारत में बढ़ता नशे का कारोबार, मुंबई पुलिस ने सीज किया 1000 करोड़ का ड्रग्स का जखीरा
ABP News Bureau | 28 Dec 2018 10:36 PM (IST)
फेंटानिल नाम की ये ड्रग्स बाजार में दस करोड़ रुपये प्रति किलो का दाम है। हमने 100 किलो ड्रग्स बरामद किया है उसकी किमत 1000 करोड़ से ज़्यादा की है. ये बैंड ड्रग्स अमेरिका, मेक्सिको जैसे देशों में बडी डिमांड पर होता है. ये बेहद ख़तरनाक ड्रग्स जिससे ग़लत मात्रा में लिया जाए तो मौत तक हो जाती है. इसी लिए भारत में इसका ज़्यादा सेवन नहीं होता, विदेशों में होता है.