मुंबई:बाल-बाल बची महिला की जान, लोकल ट्रेन में चढ़ते समय गिरी,आसपास के लोगों ने बचाया
ABP News Bureau | 24 May 2018 08:21 AM (IST)
कल मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर एक महिला की जान बाल बाल बची.हुआ ये कि सीएसटी से कल्याण जा रही चलती हुई लोकल में बुर्का पहने ये महिला चढ़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन चढ़ नहीं पाई और गिर गई.इस महिला के साथ उसका बेटा भी था.लेडीज कंपार्टमेंट महिला ने बेटे को तो चढ़ा दिया लेकिन खुद नहीं चढ़ पाई और गिर गई. ट्रेन के साथ कुछ दूर तक ये महिला घसीटती चली गई.इसके प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच पटरी पर गिरने का खतरा था लेकिन पास से जा रहे लोगों ने वक्त रहते उसे बचा लिया.