पीएम मोदी ने बताया कि आखिर वो अपनी मां के साथ क्यों नहीं रहते ?
ABP News Bureau | 24 Apr 2019 11:33 AM (IST)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया. अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में अपनी मां से लेकर अपने बचपन की तमान अनसुनी कहानियां सुनाई हैं. मां के साथ रहने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं जिदंगी की छोटी आयु में सबकुछ छोड़ चुका हूं. उस समय जब घर छोड़ा था तो तकलीफ हुई थी. अभी भी मैं मां से मिल लेता हूं. मेरी मां कहती है कि मेरे लिए समय बर्बाद मत करो. मेरी मां जब यहां आती है तो मैं उन्हें समय नहीं दे पाता हूं. मैं अपने कामकाज में बिज़ी रहता हूं.