Interview: 'मोदी: द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' वेब सीरीज में पीएम मोदी की लिखी कविता को आवाज देंगे सोनू निगम
ABP News Bureau | 29 Mar 2019 08:48 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लिखी हुई एक कविता उनकी लाइफ पर बन रही वेब सीरीज में यूज की जाएगी. 'मोदी: द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' नाम की इस वेब सीरीज में ये कविता गाने के रूप में होगी. ये वेबसीरीज 10 पार्ट में बन रही है. जिसका ट्रेलर मंगलवार 26 मार्च को रिलीज हो रहा है.