30 सालों तक मिनी माउस के किरदार को आवाज देने वाली अभिनेत्री का निधन
ABP News Bureau | 30 Jul 2019 02:18 PM (IST)
तीन दशकों से अधिक समय तक एनिमेशन फिल्मों की किरदार मिनी माउस को अपनी आवाज देने वाली अभिनेत्री रसी टेलर का निधन हो गया है. वह 75 साल की थीं.