अमरनाथ यात्रा की सख्त सुरक्षा महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को क्यों नहीं मंजूर? देखिए ये बहस
ABP News Bureau | 08 Jul 2019 06:23 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा के दौरान आम लोगों की दिक्कत का हवाला देकर महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि कश्मीरियों पर ज़्यादती हो रही है...कश्मीर का प्रशासन निकम्मा है...ये जानते हुए भी कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु आतंकियों के निशाने पर हैं...आतंकी सुरक्षा में किसी भी चूक का फ़ायदा उठा सकते हैं...लेकिन इसके बावजूद उन्हें 45 दिन चलने वाली यात्रा से दिक्कत हो रही है और वो घाटी में अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों को भड़काने में लगे हैं. क्या दिक्कत के नाम पर अमरनाथ यात्रा को बदनाम किया जा रहा है?