कश्मीर के सनी देओल से मिलिए, मिमिक्री से पर्यटकों को करते हैं इंटरटेन
ABP News Bureau | 22 Dec 2018 11:09 AM (IST)
आइए आपको कश्मीर के सनी देओल से मिलवाते हैं!! मुदस्सिर को कश्मीर का सनी देओल कहा जाता है. ये सनी देओल के बहुत बड़े फैन है. मुदस्सिर पहलगाम की बेताब वैली में मिले. बेताब वैली वो जगह है जहां सनी देओल की पहली फ़िल्म 'बेताब' की शूटिंग हुई थी. मुदस्सिर यहां आने वाले पर्यटकों को सनी देओल की मिमिक्री दिखाकर खूब मनोरंजन करते हैं. सनी देओल की अलग अलग फिल्म्स के डायलॉग इन्होंने रटे हुए हैं. पर्यटक भी मुदस्सिर की इस कला को अपने कैमरे में कैद कर रहे होते हैं. मुदस्सिर यहां पर्यटकों का मनोरंजन करते हैं और केसर बेचते है.