गर्मी से बचने के लिए दुनिया से ये सीख ले भारत, देखिए- मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 04 Jun 2019 10:15 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के नतीजों के महज 12 दिन बाद उत्तर प्रदेश में बीएसपी और एसपी का महागठबंधन टूट गया. सुबह करीब 11 बजे मायावती ने बयान जारी करते हुए एलान किया कि बीएसपी यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में अकेले लड़ेगी. मायावती का दावा है कि बीएसपी को एसपी के वोट नहीं मिले. सिर्फ इतना ही नहीं मायावती ने समाजवादी पार्टी की अंदरुनी कलह को भी लोकसभा चुनाव में हार की वजह बता दिया. मायावती के गठबंधन के बाहर जाने के फैसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी भी 11 सीटों पर पार्टी से राय मशवरा करके अकेले चुनाव लड़ेगी. अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्वागत और सभी लोगों को बधाई. बता दें कि 24 साल बाद बीएसपी और एसपी एक साथ चुनाव लड़े. आम चुनाव में इस महागठबंधन में बीएसपी को 10 और एसपी को 5 सीट भी मिली.