राहुल गांधी नागरिकता विवाद: देखिए जबरदस्ती 'लहर' बनाने वाली भारत की चुनावी राजनीति !
ABP News Bureau | 30 Apr 2019 10:48 PM (IST)
राहुल गांधी कहां के नागरिक हैं...वो भारतीय हैं या ब्रिटेन के रहने वाले हैं...जाहिर है ज्यादातर लोगों का जवाब होगा-राहुल तो भारतीय हैं...लेकिन दस्तावेज का एक पन्ना ये कह रहा है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं...हालांकि इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हैं...लेकिन राजनीति में जरूरत पड़ने पर गड़े मुर्दे उखाड़ने की पुरानी परंपरा है, इसलिये आज राहुल की नागरिकता का मुद्दा उछल पड़ा.