आजम खान की विवादित टिप्पणी पर लोकसभा में हुआ जमकर हंगामा, नहीं मांगी माफी तो हो सकते हैं सस्पेंड
ABP News Bureau | 26 Jul 2019 11:09 PM (IST)
कल लोकसभा में एसपी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने पीठासीन सभापति और बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और माफी की मांग की. आजम खान के बयान पर आज भी लोकसभा में हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी पार्टी लाइन से हटकर बयान को दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक’ बताया. शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत कई दलों के नेताओं ने करीब एक घंटे तक सपा सदस्य की टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध जताया.