मास्टर स्ट्रोक: शाहिद आफरीदी के कश्मीर पर दिए बयान से जल उठा पाकिस्तान !
ABP News Bureau | 15 Nov 2018 11:09 PM (IST)
शाहिद अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान से उसके चार सूबे संभलते नहीं, कश्मीर क्या संभालेगा.ऐसा कहकर अफरीदी ने पाकिस्तान को सच क्या बता दिया, वहां सभी आग बबूला हो चुके हैं.सच कड़वा होता है और उसे स्वीकार कर पाना मुश्किल.इसीलिये पाकिस्तान के टीवी चैनल पर अफरीदी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.उन्हें बेवकूफ कहा जा रहा है.