1984 सिख विरोधी दंगा: 'हुआ तो हुआ' बयान देने वाले सैम पित्रोदा कौन हैं? जानिए हर एक डिटेल
ABP News Bureau | 10 May 2019 10:53 PM (IST)
हुआ तो हुआ, कहने वाले सैम पित्रोदा हैं...राहुल गांधी के गुरु हैं, राजीव गांधी के दोस्त रह चुके हैं...कांग्रेस के रणनीतिकार हैं...और सबसे ऊपर इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं...लेकिन मोदी विरोध में सैम पित्रोदा अपनी जिम्मेदारी भूल गये...जब याद आया तो हिंदी अंग्रेजी का पाठ पढ़ाने लगे और कहने लगे...सोचता अंग्रेजी में हूं, बोला हिंदी में इसलिये गलती हो गई, माफ कर दीजिए.