कांग्रेस ने मैनिफेस्टो में किसानों के लिए की अलग बजट की घोषणा, चुनाव में कितना मिलेगा फायदा? देखिए
ABP News Bureau | 02 Apr 2019 10:06 PM (IST)
राहुल गांधी आज कुछ भी पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि इस चुनाव का नैरेटिव सेट हो चुका है....मतलब वो मानते हैं कि गरीबों और किसानों से किए उनके वादे चुनाव की दिशा मोड़ सकते हैं...ये कितना हो पाएगा ये तो बाद की बात है...लेकिन ये जरूर है कि किसानों को लेकर राहुल गांधी का दांव 3 राज्यों में काम कर चुका है...और अब इसी दांव से वो 2019 की लड़ाई जीतने की तैयारी कर रहे हैं.