मास्टर स्ट्रोकः दीवार से प्लेन टकराने के बाद भी पायलट को नहीं लगी भनक
ABP News Bureau | 12 Oct 2018 10:58 PM (IST)
गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु के त्रिची से दुबई के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान विमान एयरपोर्ट की सेफ्टी वाल यानी चारदीवारी से टकराया था. एक्सीडेंट के बाद विमान का संपर्क ATC से टूट गया था. सुबह 5.39 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुम्बई एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर हुई. फिलहाल विमान पार्किंग एरिया में है. राहत की खबर ये रही कि सभी 130 यात्री सुरक्षित हैं. एयर इंडिया ने बयान दिया है कि जांच चल रही है और पायलट और को पायलट को फिलहाल रोस्टर से हटा दिया गया है.