मास्टर स्ट्रोक: मोहब्बत की निशानी 'ताजमहल' पर हंगामा क्यों है बरपा ?
ABP News Bureau | 15 Nov 2018 11:06 PM (IST)
मंगलवार को कुछ लोग ताजमहल परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंच गए. इस पर विवाद हुआ. ASI ने उनलोगों को नमाज पढ़ने से रोका और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ताजमहल में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती. ASI से नाराज लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अफवाह फैलायी जा रही है जबकि ताजमहल में 400 सालों से नमाज होती आ रही है. ASI ने ताजमहल के गेट पर नोटिस लगा दिया कि केवल शुक्रवार को 12 से 2 के बीच ही ताजमहल में नमाज पढ़ी जा सकती है. नमाज विवाद के बाद हिंदूवादी संगठन भी इसमें कूद पड़े और कहा कि अगर नमाज होगी तो ताजमहल में वो पूजा भी करेंगे.