देरी से आए मानसून ने देशभर में मचाया हाहाकार, मुंबई में भारी बारिश ने खोली प्रशासन की पोल
ABP News Bureau | 08 Jul 2019 11:07 PM (IST)
बारिश की वजह से देश के कई इलाकों में इमरजेंसी जैसे हालात बनते जा रहे हैं....और ये किसी राज्य या शहर तक सीमित नहीं है...बल्कि मॉनसून जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ रहा है...लोगों को अपनी ताकत का एहसास करा रहा है...बरसात से बेहाल शहरों का ये स्पेशल वीडियो रिपोर्ट देखिए.