5 साल तक मरने के बाद फिर जिंदा हुआ ISIS का जन्मदाता आतंकी बगदादी ! देखिए ये खास रिपोर्ट
ABP News Bureau | 30 Apr 2019 11:12 PM (IST)
अब बात अबु बक्र अल बगदादी की, जिसे मारने का दावा पिछले पांच सालों में कई बार हो चुका है, लेकिन बगदादी अभी जिंदा है. ISIS के अस्तित्व को बचाने के लिए बगदादी एक बार फिर दुनिया के सामने आया है. वो आखिरी बार 2014 में दिखा था और इसके बाद फिर गायब हो गया. लेकिन, सवाल ये है कि बगदादी को अब अचानक फिर से क्यों दुनिया के सामने आना पड़ा है? बगदादी की वो कौन सी मजबूरी है, जो उसे कैमरे से सामने आना पड़ा है. ये समझाने से पहले आपको इससे जुड़ी पांच हेडलाइंस जान लेनी चाहिए.