ओडिशा में तूफान 'फोनी' ने किस कदर मचाई तबाही? इस रिपोर्ट में देखिए
ABP News Bureau | 03 May 2019 10:46 PM (IST)
आज ओडिशा के लोगों ने कुदरत के खौफनाक रूप को देखा और महसूस किया है. 20 साल बाद आज ऐसे भयावह तूफान ने ओडिशा में दस्तक दी है जिसने सब कुछ हिला कर रख दिया...तूफान आया और चला गया लेकिन अपने पीछे छोड़ गया तबाही के निशान...अब जो रिपोर्ट आप देखने जा रहे हैं..वो तस्वीरें बताएंगी कि हवा की ताकत क्या होती है...ये रिपोर्ट ओडिशा में तूफान के गुजरने के बाद के हालात बयां कर रही है.