कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की हर वो बात जो आपके लिए जानना है बेहद जरूरी, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 02 Apr 2019 09:57 PM (IST)
हर चुनाव से पहले पार्टियां वादा करतीं हैं, और वादा निभाने का वचन भी देतीं हैं...आज राहुल गांधी ने भी यही किया..55 पन्नों का मैनिफेस्टो जारी किया...हमने 55 पन्नों के मैनिफेस्टो के एक-एक शब्द को पढ़ा हैं...और आपके लिये कुछ ऐसी खबरें निकालकर लाए हैं, जिससे आप अबतक अनजान होंगे.