पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के सामने चुनौती- अर्थव्यवस्था बचाओ या आतंकी, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 08 Jul 2019 10:51 PM (IST)
पूरी दुनिया को मालूम है कि अपनी जनता का पेट पालने के लिए पाकिस्तान के पास पैसे नहीं बचे. इसीलिए हर देश के दरवाजे पर इमरान खान दस्तक दे रहे हैं. IMF हो या वर्ल्ड बैंक हो...उससे उधारी ले रहे हैं...ताकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके....लेकिन भारत की घेराबंदी और खासतौर पर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की आर्थिक मदद के लिए FATF ने 25 शर्तें रखी हैं..जिनमें पाकिस्तान फंस गया है...और इसी से बचने के लिए अब उसने अपने आतंकियों को अफगानिस्तान भेजना शुरू कर दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.