हिज्बुल चाहता है- कश्मीरियों की जान जाये लेकिन उनका काम हो जाये ; जरूर देखें ये खास रिपोर्ट
ABP News Bureau | 20 Jun 2019 10:24 PM (IST)
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, घाटी में कमजोर पड़ते हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने आतंकियों की भर्ती का नया प्लान जारी किया है...कश्मीर के भटके हुए नौजवानों के सामने नई शर्त रखी है...इंटेलिजेंस एजेंसियों ने सेना को जो अलर्ट जारी किया है....उसके मुताबिक, सुरक्षाबलों पर हमला करके खुद को साबित करने वाला ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट में खासतौर पर पुलवामा और दक्षिण कश्मीर का जिक्र है.