सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी आग, 18 लोगों की मौत । मास्टर स्ट्रोक- 24-05-2019
ABP News Bureau | 24 May 2019 11:09 PM (IST)
नई दिल्लीः गुजरात से बड़ी दुखद खबर आई है. सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लग गई है और यहां ट्यूशन क्लास चल रही थी. सूरत में आग लगने की घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक टीचर भी शामिल हैं. तक्षशिला कॉम्पलेक्स के चौथे फ्लोर पर बच्चे पढ़ रहे थे. आग लगने के बाद बच्चों ने जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी और इसके चलते 18 लोगों की मौत हो गई है. खबर हैं कि कुल 50 बच्चे ट्यूशन सेंटर में मौजूद थे. इस घटना में फंसे बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. फायर ब्रिगेड की पंद्रह गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.