मास्टर स्ट्रोक (01.04.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 01 Apr 2019 10:57 PM (IST)
मास्टर स्ट्रोक एक संदेश है...और वो आपके लिए है...नेता कोशिश करेंगे कि वो आपको मुद्दों से हटायें भटकायें...क्योंकि मुद्दों पर आएंगे तो नेताओं से ही सवाल पूछे जाएंगे...ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप उन मुद्दों में मत फंसिये से जो आपसे जुड़े नहीं हैं...और ऐसे में जिम्मेदारी आपकी है और मास्टर स्ट्रोक ये है कि धर्म की राजनीति के बहकावे में मत आइये. नेताओं को असली मुद्दों पर लाइये.