देशद्रोह के कानून और उस पर हो रही राजनीति को लेकर आंखें खोलने वाली रिपोर्ट । मास्टर स्ट्रोक Full
ABP News Bureau | 03 Apr 2019 10:30 PM (IST)
भारत में अग्रेजी की पढ़ाई की शुरूआत करने वाले Thomas Babington Macaulay यानी लॉर्ड मैकाले हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में देशद्रोह का कानून लाने वाले भी यही लॉर्ड मैकाले हैं. आश्चर्य की बात है कि 1837 में लॉर्ड मैकाले का ड्राफ्ट किया हुआ यही कानून 2019 में भारत में चुनाव का मुद्दा बना हुआ है. कल राहुल गांधी ने इसी देशद्रोह के कानून को खत्म करने का वादा किया और आज बीजेपी ने इसी वादे को मुद्दा बना लिया. आप भी सोचते होंगे कि आखिरी देश से गद्दारी करने वालों को कांग्रेस क्यों बचाना चाहती है. मास्टर स्ट्रोक की कवर स्टोरी देशद्रोह के कानून और उसपर हो रही राजनीति को लेकर आपकी आंखें खोल देगी.