हर रोज औसतन 12 बार झूठ बोलते हैं ट्रंप: रिपोर्ट में दावा । देखिए मास्टर स्ट्रोक फुल 23.07.2019
ABP News Bureau | 23 Jul 2019 11:00 PM (IST)
डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बने हुए करीब ढाई साल हो गए हैं और इन ढाई सालों में ही उन्होंने 10 हजार 796 झूठ बोले हैं. ये विश्वास करना मुश्किल है कि किसी देश के राष्ट्रपति के झूठ का आंकड़ा सहेजकर रखा जाए लेकिन अमेरिकन मीडिया ने ये काम किया है. अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के झूठ पर डिबेट से लेकर स्पेशल प्रोग्राम तक तैयार हो रहे हैं. अपने झूठ की इस फेहरिस्त में डॉनल्ड ट्रंप ने कल एक और इजाफा किया. जब कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर झूठ बोला.