कश्मीर के मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस लेकर जाएगा पाकिस्तान । मास्टर स्ट्रोक 20.08.2019
ABP News Bureau | 20 Aug 2019 10:54 PM (IST)
कश्मीर पर पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है. उसे हर तरफ से सिर्फ हार मिल रही है. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र पहुंचा, लेकिन वहां से भी उसे मुंह की खानी पड़ी. दुनिया ने उसकी नहीं सुनी और अब वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस जाने का ऐलान कर रहा है लेकिन पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि ये वही ICJ है, जहां से कुलभूषण जाधव के केस में उसकी बड़ी हार हुई थी. वैसे कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी मजबूरियों का रोना अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सामने भी रोया है. कल डॉनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान दोनों से बात की और फिर इमरान खान को फटकारा भी. अमेरिका ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि कश्मीर के मुद्दे पर ज्यादा भड़काऊ और जहरीली बातें न करें.