पाकिस्तान के शेख रशीद को जवाब । मास्टर स्ट्रोक : 20-02-2019
ABP News Bureau | 20 Feb 2019 10:48 PM (IST)
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद की गीदड़ भभकी, कहा हमले की सोचे भी ना हिंदुस्तान. शेख रशीद ने कहा कि भारत ने हमला किया तो चिड़ियों का चहचहाना और मंदिरों में घंटियां बजना बंद हो जाएंगे. बीजेपी नेता रविद्र रैना ने कहा कुछ दिन रुक जाए पाकिस्तान फिर पता चलेगा कहां-कहां घंटी बजती है.