मुंबई हादसे के बहाने पूरे हिंदुस्तान को जगाओ । मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड
shubhamsc | 16 Jul 2019 11:18 PM (IST)
मुंबई के डोंगरी में एक इमारत गिरी... 10 लोगों की मौत...40 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका. करीब 100 साल पुरानी थी कैसरबाई इमारत... 4 मंजिला बिल्डिंग में रहते थे 15 परिवार. महाराष्ट्र सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिये.... सीएम फडनवीस बोले... पहली प्राथमिकता मलबे में दबे लोगों को निकालना. 100 साल पुरानी होने के बावजूद जीर्ण-शीर्ण इमारतों की लिस्ट में नहीं थी बिल्डिंग...बिल्डर को Re-Development का काम दिया गया था. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी जताया शोक... दोनों बोले..मृतकों के साथ संवेदनाएं.