मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड- लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल
shubhamsc | 25 Jul 2019 11:39 PM (IST)
ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पास....वोटिंग के दौरान कांग्रेस,DMK, समाजवादी पार्टी और BSP ने वॉकआउट किया. वॉकआउट के बाद वोट डिविजन हुआ...ट्रिपल तलाक बिल के पक्ष में 303 और विरोध में केवल 5 वोट मिले. नीतीश कुमार की जेडीयू ने मोदी सरकार के बिल का विरोध किया...ममता की TMC ने भी ट्रिपल तलाक का विरोध किया. लोकसभा में बहस के दौरान आजम खान ने बीजेपी की महिला सांसद को आपत्तिजनक बातें कहीं...बाद में बोले, बहन मानता हूं. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा...विधेयक धर्म या मजहब से नहीं, नारी की गरिमा से जुड़ा.