कूड़े के ढेर के बीच से पीएम मोदी का संदेश देखा आपने ? मास्टर स्ट्रोक Full 11.09.2019
ABP News Bureau | 11 Sep 2019 11:15 PM (IST)
रोज सुबह आपके घर से जो व्यक्ति कूड़ा उठाकर ले जाता है. उसे आप क्या कहते हैं. जाहिर है कूड़ा वाला कहते होंगे क्योंकि पूरा देश उन्हें कूड़ावाला ही कहता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो कूड़ा वाला नहीं, बल्कि सफाई वाला है और कूड़ावाला आप और हम हैं क्योंकि कूड़ा हम फैलाते हैं और वो उसकी सफाई करते हैं. ये बहुत छोटी सी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण बात है जिसे हम नहीं समझते. ऐसा ही संदेश आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है. ये स्वच्छता का संदेश है, ये स्वस्थ रहने का संदेश है. ये अनोखी तस्वीर है. इसे आप आज की सबसे सुंदर तस्वीर भी कह सकते हैं.