मास्टर स्ट्रोकः गुजरात के गिर जंगल में वायरस की चपेट में शेर, एक महीने में हुई 21 शेरों की मौत
ABP News Bureau | 02 Oct 2018 10:27 PM (IST)
गुजरात के गिर जंगलों में शेरों पर आफत आई हुई है. पिछले एक महीने में यहां करीब 21 शेरों की मौत हो चुकी है. जांच में पता चला है कि वायरस की वजह से इन शेरों की मौत हुई है.