मास्टर स्ट्रोक (12.07.2019): आज की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट, देखिए फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 12 Jul 2019 11:29 PM (IST)
आज से करीब 29 साल पहले...1990 के खत्म होते-होते और फिर उस दशक के शुरुआती सालों में...एक आंदोलन चला था...अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का...उन दिनों खूब नारेबाजी होती थी...जय श्रीराम के खूब नारे लगते थे...हिंदुस्तान की राजनीति में नारों का एक लंबा चौड़ा इतिहास है...लेकिन जिस एक नारे का सबसे ज्यादा सांप्रदायिक-करण हुआ... वो है जय श्रीराम...जो नारा आज से 29-30 साल पहले सुनाई देता था... वो पिछले कुछ समय में एक बार फिर सांप्रदायिकता की नई परिभाषाएं और इतिहास तैयार कर रहा है...इस बार सांप्रदायिक तनाव उत्तर प्रदेश के उन्नाव में फैला हुआ है. देखिए ये रिपोर्ट और साथ ही आज की हर जरूरी खबर पर मास्टर स्ट्रोक की खास रिपोर्ट.