मास्टर स्ट्रोक (11.06.2019): आज की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट, देखिए फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 11 Jun 2019 11:06 PM (IST)
हर किसी को ये उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बंगाल में हिंसा का दौर थम जाएगा...लेकिन ऐसा हुआ नहीं... वहां हिंसा अभी भी जारी है...बीते 24 घंटे पश्चिम बंगाल पर भारी गुजरे हैं... और आने वाले दिनों में भी हालात सुधरेंगे कि नहीं...पता नहीं...राज्य सरकार पर ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि सरकार हिंसा पर रोक क्यों नहीं लगा पा रही ? और सवाल ये भी पूछा जा रहा है कि बंगाल में हो रही इन हत्याओं को राजनीतिक हिंसा का नाम देकर चुप बैठ जाना ठीक है ?